मुंशीगंज: सीडीएस बिपिन रावत समेत अन्य शहीदों को दी श्रद्धांजलि

 

विधान केसरी समाचार

 

मुंशीगंज/अमेठी। तमिलनाडू के कुन्नूर में प्लेन क्रैश होने से शहीद हुए भारत के पहले रक्षा प्रमुख (चीफ आफ डिफेंस) बिपिन रावत, उनकी पत्नी व अन्य जवानों के शहीद होने पर शोकसभा हुई। यूथ कांग्रेस सचिव हरकेश तिवारी की ओर से शहीदों की आत्मा शांति के लिए सेमरा सनहा संपर्क मार्ग पर चंदी तिराहे से लेकर सरूवांवा मोड़ तक कैंडल मार्च निकाला गया।

 

चंदी तिराहे पर शोकसभा करते हुए सभी शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। कांग्रेस पार्टी के सोशल मीडिया जिला सचिव तथा यूथ कांग्रेस सचिव हरिकेश तिवारी ने कहा कि कन्नूर में हेलीकाप्टर हादसे में उत्तराखंड का सूरज डूब गया। भारतीय वायुसेना के एमआई-17 वी फाइव हेलीकाप्टर में सवार चीफ आफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत व उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 13 जवान शहीद हो गए। श्रद्धांजलि सभा में अभिषेक दुबे, संदीप यादव, नरसिंह चैहान, बलजीत सहित अन्य लोग मौजूद रहे।