गोरखपुर: पूर्वांचल में सेल्फी किंग के नाम से पवन सिंह की बन रही है पहचान
विधान केसरी समाचार
गोरखपुर। खूबसूरत दिखने की इच्छा हर इंसान की होती है. फिर चाहे वह नॉर्मल लाइफ में किसी पार्टी में सुंदर दिखना हो या वर्चुअल वर्ल्ड में, वर्चुअल वर्ल्ड में खूबसूरत दिखने की इच्छा लोगों को लगातार सेल्फी लेने को प्रेरित करती है, ताकि वे अपनी सबसे सुंदर तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सकें और लोगों से तारीफें पायें लेकिन इन सबसे से परे पूर्वांचल में इन दिनों एक शख्स के साथ सेल्फी लेने की होड़ सी मची हुई है वजह भी आप जान कर हैरान हो जायेगे उस शख्स ने पूरे पूर्वांचल में इंसानियत को जिन्दा रखने का पैगाम जो दिया है उस शख्स ने अन्याय के खिलाफ खड़े होकर सरकारी सिस्टम को न्याय देने के लिए मजबूर किया है वो शख्स कोई और नही बल्कि पूर्वांचल के जाने माने मशहूर वरिष्ठ समाजसेवी पवन सिंह है। समाजसेवी तो आपने बहुत देखे होंगे और सुने भी होंगे लेकिन समाजसेवी पवन सिंह की तरह शायद ही अपने किसी समाजसेवी को देखा होगा या सुना होगा।
जब किसी कमजोर तबके के पीड़ित व्यक्ति को आर्थिक सहायता देने की बात सामने आती है तो सबसे पहले समाजसेवी पवन सिंह का नाम आता है वो आगे आकर लाखो रुपये देकर उस पीड़ित शख्स की आर्थिक मदद करते है। जब खराब सिस्टम के आगे अन्याय का बोलबाला शुरू होने लगता है तो यही समाजसेवी एक क्रांतिकारी नेता का रूप में सड़को पर उतर कर पीड़ित व्यक्ति को न्याय दिलाने का काम करते है। समाज के अंतिम पायदान पर जीने वालो की अगर हम बात करे तो इन्हें बहुत कम ही लोग है जो पूछते है उनकी मदद करते है लेकिन समाजसेवी पवन सिंह थोड़ा अलग विचार रखते है गरीबी रेखा के नीचे जीवन जीने वाले लोग अक्सर त्योहारों मनाने से वंचित हो जाया करते है लेकिन समाजसेवी पवन सिंह को इन्ही लोगो की सबसे ज्यादा फिक्र रहती है पवन सिंह हर त्योहार पर मलिन बस्तियों में जाते है वहा के बच्चों के संग वो त्योहार मनाते है उन बच्चों को समाजसेवी पवन सिंह त्योहारों पर तरह तरह के उपहार देते है बच्चों को नगद पैसे भी देते है।
पवन सिंह की यही दरियादिली लोगो को खूब पसंद आ रही है पवन सिंह लगातार समाज मे मोहब्बत और भाईचारे का जो पैगाम दे रहे है वो लोगो को खूब पसंद आ रहा है यही वजह है कि पूर्वांचल में समाजसेवी पवन सिंह हर वर्ग हर मजहब और हर तबके के लोगों के बीच लोकप्रिय हो रहे है अब तो लोग पवन सिंह के साथ सेल्फी लेना खुद के लिए सौभाग्यशाली मानते है। और समाजसेवी के साथ सेल्फी लेकर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करके खुद की एक स्वक्षय छवि दर्शाने की कोशिश भी कर रहे है। समाजसेवी पवन सिंह की लोकप्रियता का आलम यहाँ तक पहुंच गया कि अब लोग उन्हें पूर्वांचल का सेल्फी किंग कहने लगे हैं।