शीशगढ़ः नाले का टूटा डिप, राहगीरों को हो रही परेशानी,नगर पंचायत ने चुप्पी साधी
विधान केसरी समाचार
शीशगढ़/बरेली। जिला बरेली की तहसील मीरगंज के कस्बा शीशगढ़ के मोहल्ला जाटवान में ब्रह्मदेव स्थल के निकट नाले का डिप लगभग एक माह से टूटा पड़ा है। टूटे डिप की सरिया भी लगभग तीन फिट ऊंची वाहर निकल आई है ।जिससे कभी भी हादसा हो सकता है ।मोहल्ले बालों की शिकायत पर ईओ ने जल्द नया डिप निर्माण की बात कही है ।
मोहल्ले के अंतराम गुप्ता ,संजय राठौर आदि ने वताया कि उनके मोहल्ले में नाले का डिप लगभग एक माह से टूटा पड़ा है ।जिसकी सरियाँ तीन फिट सीधी खड़ी हुई है । उन्होंने टूटे डिप की शिकायत नगर पंचायत में की है । लेकिन इसकी जानकारी चेयरमैन पति मतीन अहमद को भी है । परन्तु इस ओर आज तक किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया है।ग्रामीणों का कहना है कि अव ठण्ड और कोहरे का मौसम होने पर कोहरे में यदि कोई राहगीर टूटे डिप की खड़ी सरियों के ऊपर गिर गया तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है । ईओ नूरजहाँ ने वताया कि उनको टूटे डिप के बारे में कोई जानकारी नहीं है ।दिखबाकर जल्द नया डिप बनबा देंगे ।