चित्रकूटः गौशाला में गाय के शवों को नोच रहे कुत्ते, भरतपुर गौशाला में दो गायों की मौत

 

विधान केसरी समाचार

 

चित्रकूट । गौशाला में गायों के शवों को कुत्ते नोच रहे हैं। बताया जा रहा है कि सर्दी और भूख-प्यास के चलते 2 गायों की मौत हुई है। मामला भारतपुर ग्राम पंचायत गौशाला का है। ग्रामीणों के मुताबिक, यहां गायों के खाने के लिए पर्याप्त भोजन की व्यवस्था नहीं है।

ठंड से बचाव के लिए गौशाला में सही ढंग की व्यवस्थाएं नहीं है। भूख-प्यास और ठंड के चलते गोवंश मर रहे हैं। गायों की मौत के बाद कोई भी जिम्मेदार नहीं मौके पर नहीं आए। गौशाला में कागजों में तो 160 गाय हैं, लेकिन असल में 80 गाय हैं।

 

कर्मचारियों को वेतन भी नहीं मिल रहा

 

ग्राम प्रधान गुलपतिया देवी और सचिव विनोद सिंह ने बताया कि हमारे गौशाला की कोई भी गोवंश नहीं मरी हैं। यहां खाने-पीने की पर्याप्त व्यवस्था है। ठंडी से बचने के लिए भी व्यवस्थाएं की गई हैं। वहीं, गौशाला के चरवा रामहित ने बताया कि यह गाय ठंडी के कारण मर गई हैं। गौशाला में 4 कर्मचारी लगे हैं, इनको समय से वेतन भी नहीं मिलता है।