गोरखपुरः यातायात पुलिस ने मोहद्दीपुर में धसी सड़क को ठीक कर यातायात व्यवस्था किया दुरुस्त
विधान केसरी समाचार
गोरखपुर। यातायात पुलिस दिन भर सड़को पर खड़ी होकर ईमानदारी और कड़ी मेहनत करके अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की लगातार कोशिश करती रहती है ताकि आमजनमानस को सड़कों पर किसी तरह की कोई परेशानी का सामना न करना पढ़े लेकिन कुछ विभाग ऐसे भी है जिनको आमजनमानस की कोई चिंता ही नही है अब ताजा मामला मोहद्दीपुर चैराहे के पास रेडिसन ब्लू के पास का है जहाँ पर काफी दिनों से सड़क धस जाने की वजह से लोगो को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है सड़क धंस जाने की वजह से किसी बड़ी दुर्घटना से भी इंकार नही किया जा सकता था सड़क धंस जाने की वजह से कई गाड़िया फस जा रही थी लगातार जाम लगाने की स्थिति पैदा हो रही थी। सड़क धंस जाने के सम्बंध में यातायात पुलिस की तरफ से पीडब्ल्यूडी और नगर निगम विभाग को कंट्रोल रूम के जरिये सूचना दी गयी लेकिन दोनों विभाग के जिम्मेदारों ने धसी हुई सड़क को ठीक करने की जहमत नही उठाई। जब यातायात पुलिस ने देखा कि जिम्मेदार विभाग की तरफ से धसी सड़क को ठीक करने कोई नही आ रहा है और जनता को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तो आज शाम को पुलिस अधीक्षक यातायात इंदु प्रभा सिंह के निर्देश पर यातायात पुलिस निरीक्षक अख्तियार अहमद अंसारी यातायात पुलिस के जवानों के साथ चैकी प्रभारी मोहद्दीपुर आरपी सिंह के साथ सड़क पर उतर कर मलबे की व्यवस्था करके सड़क पर हुई गड्ढे को ठीक किया गया। इस सम्बंध में ट्रैफिक इंस्पेक्टर अख्तियार अहमद ने बताया कि सड़क धंस जाने की वजह से जनता को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था पीडब्ल्यूडी और नगर निगम को भी सूचना दी गयी थी लेकिन किसी ने धसी हुई सड़क को ठीक नही किया लगातार जाम की समस्या पैदा हो रही थी आज जेसीबी मशीन और हाइड्र लगवा कर धसी सड़क को ठीक किया गया है अब आमजनमानस को किसी तरफ की दिक्कत का सामना नही करना पड़ेगा।