लखनऊः मझोरिया गांव में ठंड व भूख के कारण व्यक्ति की हुई मौत
विधान केसरी समाचार
बख्शी का तालाब/लखनऊ। बख्शी का तालाब क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मझोरिया में कड़ाके की ठंड व भूख के कारण एक गरीब की जान चली गई। बता दें कि बीते कुछ दिनों से कड़ाके की ठंड हो रही है वहीं मझोरिया गांव निवासी राजकुमारी ने बताया कि हमारे गांव में निवासी राम कुमार रावत पत्नी गीता रावत बहुत ही गरीब हैं जिनके पास ना तो खाने को है और ना ही सही से पहनने को ना ही पक्का मकान है और ना ही बनाने के लिए रोटी है किसी तरह जिंदगी गुजार रहे रामकुमार गरीबी व कड़ाके की ठंड बर्दाश्त नहीं कर पाए और उनकी मौत हो गई वहीं गांव के निवासी राजकुमारी रावत ने बताया कि मृतक की पत्नी गीता रावत का रो-रो कर बहुत बुरा हाल हैं अंतिम संस्कार करने तक के पैसे गीता के पास नहीं थे वहीं गांव से किसी कार्यकर्ता ने सूचना पूर्व राज्य मंत्री बसपा सलाउद्दीन सिद्धकी मुस्सन को दी सूचना मिलते ही बहुजन समाज पार्टी के पूर्व राज्य मंत्री सलाउद्दीन सिद्धकी मुस्सन ने बीकेटी के मझोरिया गांव पहुंचकर पीड़ित गीता व उनके बेटे से मुलाकात की व उनको चावल, दाल,राशन, कंबल, रजाई, आदि सामान उपलब्ध कराई तथा उनकी आर्थिक मदद भी की हैं सलाउद्दीन सिद्धकी मुस्सन उत्तर प्रदेश सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि बीकेटी प्रशासन को गांव में अलाव की व्यवस्था करानी चाहिए कड़ाके की ठंड में कंबल वितरण कराने चाहिए श्री सिद्धकी ने कहा कि आज एक गरीब ठंड व भूख की भेंट चढ़ गया। आखिर शासन व प्रशासन क्या कर रहा है ना तो रामकुमार मृतक के पास पक्का मकान है ना ही गैस कनेक्शन है और ना ही बिजली है उसके पास यहां तक की जमीन तक नहीं है आखिर योगी सरकार क्या विकास कर रही है।