लखनऊः कल श्री कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम का 57वां जन्मदिन
विधान केसरी समाचार
लखनऊ। कल 4 जनवरी को संभल के श्री कल्कि धाम में श्री कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम का 57 वां जन्मदिन बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाएगा श्री कल्कि धाम के प्रवक्ता गणेश ईशु प्रखर ने बताया कि कल श्री कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम का 57 वां जन्मदिन है जो कि बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा
संभल के कल्कि धाम में मनाया जाएगा
श्री कल्कि धाम में प्रातः 11 बजे से यज्ञ का आयोजन होगा इसमें देवी के बीज मंत्रों के साथ आहुतियां डाली जाएंगी और श्री कल्कि धाम सेवा समिति के लोग आचार्य प्रमोद कृष्णम जी की दीर्घायु की प्रार्थना करेंगे 4 जनवरी को शाम 4 से 7 तक सुंदरकांड का पाठ होगा जिसमें भगवान श्री राम की आराधना की जाएगी उसके बाद समिति के लोग आचार्य प्रमोद कृष्णम जी को जन्मदिन की बधाई देंगे इस अवसर पर केक भी काटा जाएगा जिसमें कई धर्मगुरु राजनेता श्री कल्कि धाम में आस्था रखने वाले देश एवं विदेश के श्रद्धालु उपस्थित रहेंगे 5 जनवरी को मां वैष्णो देवी की चैकी और भजन संध्या का आयोजन होगा शाम 4रू00 से 7रू00 तक मां भगवती वैष्णो देवी का गुणगान होगा 6 जनवरी को प्रातः 9 बजे से महायज्ञ और 11रू00 बजे भंडारे का आयोजन किया गया जाएगा जिसके बाद श्री कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम का उद्बोधन होगा 3 दिन तक श्री कल्कि धाम संभल में धार्मिक आयोजन होंगे सभी को आमंत्रित किया गया है
कोविड-19 सभी नियमों का पालन करने के लिए श्रद्धालु से आग्रह किया गया है श्रद्धालुओं से मास्क लगाना को भी कहा गया है 4 जनवरी को श्री कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम का 57 वां जन्मदिन है जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है।