बिलासपुर: चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेजा

 

विधान केसरी समाचार

 

बिलासपुर। कोतवाली में तैनात दरोगा हेमराज सिंह अपने हमराह के साथ नगर में गश्त कर रहे थे तभी पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी के मोहल्ला लक्ष्मी नगर में निकट सोमवार की बाजार के पास एक व्यक्ति काफी देर से खड़ा है और उसके पास चरस भी है वह किसी एक ग्राहक के इंतजार में खड़ा है अगर जल्दी से घेराबंदी कर ली गई तो पकड़ा जा सकता है पुलिस ने मुखबिर की बात पर भरोसा करते हुए बताए गए स्थान की घेराबंदी करने का जैसे ही प्रयास किया तो वह पुलिस को चकमा देकर भागने लगा पर पुलिस ने उसको पकड़ लिया तलाशी लेने पर उसके पास से पुलिस के बताने के अनुसार 360 ग्राम चरस मिली पुलिस ने कोतवाली में लाकर पूछताछ की तो उसने अपना नाम शिवा पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी मोहल्ला लक्ष्मी नगर सोमवार की बाजार बताया पुलिस का कहना है कि यह एक प्रकार से चरस का शातिर तस्कर है पुलिस को इसकी काफी समय से तलाश थी पर यह हाथ नहीं आ रहा था इसलिए इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने मुखबिर ओ का सहारा लिया और इसको पकड़ लिया पुलिस ने शिवा के खिलाफ मुकदमा लिख कर जेल भेज दिया।