बीसलपुर: बिजली दफ्तर में 11 बजे तक नहीं पहुंचते बाबू, एसडीओ भी रहते हैं नदारद
विधान केसरी समाचार
बीसलपुर। नगर के बिजली दफ्तर में अधिकारियों के नदारद रहने से आम जनमानस को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसका कारण यह है कि एसडीओ कार्यालय सहित कई चैंबर बंद रहते हैं। जिससे बिल जमा करने वाले लोगों को बड़ी दिक्कते उठानी पड़ रही हैं।
बीसलपुर के बिजली दफ्तर में अधिकारी और कर्मचारी समय से नहीं पहुंचते पूर्वाहन 11 बजे तक बिजली दफ्तर से कर्मचारी एवं अधिकारी नदारद रहे, जिससे आम जनमानस को काफी समस्या हुई। बिजली दफ्तर में विभिन्न कार्यों के लिए पहुंचने वाले उपभोक्ता दफ्तर बंद होने की वजह से वापस लौटते दिखाई दिए। जब बिजली विभाग के एसडीओ से बात करने के लिए सीयूजी नंबर पर कॉल किया गया तो एसडीओ के सीयूजी नंबर की इनकमिंग सुविधा ही बंद थी।
एसडीओ के सीयूजी नंबर की इनकमिंग सेवा बंद होने से समस्या
बिजली दफ्तर में अधिकारियों के नदारद रहने से आम जनमानस को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। क्योंकि इसका मुख्य कारण है कि एसडीओ साहब कई कई दिन तक दफ्तर में नहीं आती हैं और बाबू भी 11 बजे से पहले नहीं आतें हैं। जिससे उपभोक्ताओं को दिक्कते उठानी पड़ती हैं।