उन्नाव: आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों सहायिकाओं के सम्मेलन की लाईव स्ट्रीमिंग कार्यक्रम का हुआ आयोजन

 

विधान केसरी समाचार

 

उन्नाव। जिले में विकास भवन सभागार, में मुख्यमंत्री द्वारा किये जाने वाले आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, सहायिकाओं के सम्मेलन की लाईव स्ट्रीमिंग सदर विधायक, पंकज गुप्ता व जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार की उपस्थिति में किया गया।

जिलाधिकारी ने सभी बाल विकास परियोजना अधिकारी, मुख्य सेविका, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं आंगनबाड़ी सहायिकाओं को निर्देशित किया कि उनके द्वारा पूर्व में भी कोरोना की लड़ाई में जनपद में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है तथा आने वाले समय में कोरोना से लड़ने के लिए निगरानी समितियों में पुनः सक्रिय भागीदारी करते हुए आशा के साथ मिलकर सर्वे करें जिसमें कोरोनो के लक्षणों वाले लोगों की पहचान करें तथा कोरोना टीका से छूटे हुए प्रथम एवं द्वितीय डोज के लोगों की सूची तैयार कराकर शतप्रतिशत टीकारण कराने में सहयोग प्रदान करें। साथ ही साथ कोरोना के नये वेरियंट के बारे में भी लोगो को जागरूक करें।