शाहजहांपुर: बूम इन्टरटेनमेंट के तत्वावधान में डांसिंग सिंगिंग अंताक्षरी प्रतियोगिता का ऑडिशन सम्पन्न
विधान केसरी समाचार
शाहजहांपुर। बूम इन्टरटेनमेंट के तत्वावधान में डांसिंग सिंगिंग व अंताक्षरी प्रतियोगिता का आडिशन सम्पन्न हुआ जिसमें विभिन्न जनपदों से आये प्रतिभागियों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया।
कार्य्रकम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बसपा के नगर विधानसभा प्रभारी अधिवक्ता सर्वेश चंद्र मिश्रा उर्फ धांधू एवं विशिष्ट अतिथि डॉ० फैजान अहमद ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दिप प्रज्वलित कर किया।
बूम इंटरटेनमेंट के संरक्षक इरफान ने बताया कि आज आडिशन में विभिन्न जनपदों से आये प्रतिभागियों ने आने हुनर का प्रदर्शन किया। नन्हे नन्हे बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सभी का दिल जीत लिया। इरफान हसन खान ने बताया कि इसका फिनाले 9 जनवरी को गाँधी भवन प्रेक्षागृह में ही भव्य तरीके से आयोजित किया जाएगा। जिसमे बाहर से सेलेब्रिटीज भी मौजूद रहेंगी। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को सूचित करते हुए कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से कोबिड 19 की गाइड लाइन का पांलन जरूर किया जाए।
कार्यक्रम में इसके लिए वालिंटियरो को लगाया जाएगा जोकि इस ओर विशेष निगरानी रख कोबिड 19 का पालन शक्ति से कराया जाएगा। कार्यक्रम में प्रतियोगिताओं के आडिशन जज के रूप में रागिनी श्रीवास्तव, काजल यादव, अंकित मिश्रा, शिखा आदि ने सभी प्रतिभागियों में से फिनाले के लिए हीरे को तराशने का काम किया। इस अवसर पर इरफान हसन खान, शिवम गुप्ता, मोहम्मद इरफान, संजोग अग्निहोत्री, अमन गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे आदि मौजूद रहे।