जन जन की आवाज है यूपी भाजपा के साथ है – रामचंद्र प्रधान
विधान केसरी समाचार
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में चल रही जन विश्वास यात्रा को दुबग्गा चैराहे के पास एक पार्क में सम्बोधित करने आए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का स्वागत करने करीब डेढ़ सौ गाड़ियों के काफिले के साथ पहुंचे पूर्व एमएलसी श्री रामचंद्र प्रधान ने विधान केसरी से कहा कि वर्तमान में जन-जन से आवाज निकल रही है कि उत्तर प्रदेश की जनता पूरी तरह से भाजपा के साथ है आने वाले चुनाव में भारी बहुमत के साथ फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने का काम करेगी।
श्री प्रधान ने भाजपा का झंडा लेकर चल रहे हजारों महिला व पुरुषों के साथ रैली निकालकर कहा कि जिस तरह से देश प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के हाथों में सुरक्षित है ठीक उसी तरह से उत्तर प्रदेश योगी सरकार के हाथों में सुरक्षित महसूस कर रहा है जब से उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने कमान संभाली है तभी से बदमाशों के तो हौसले पस्त हुए हैं माफिया भी माफिया गर्दी करने से डर रहे हैं आज जहां उत्तर प्रदेश सरकार में महिलाएं सुरक्षित हैं वही नौजवान नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ने का काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ऐसा राजनीतिक दल है जिस की सरकार में बिना किसी भेदभाव के सभी का ध्यान रखा जाता है दो दो बार कोविड से लड़ने के बावजूद तीसरी बार फिर कोविड का खतरा मंडरा रहा है उसके बाद भी सरकार के मंत्रियों एवं अधिकारियों ने तथा प्रत्येक कार्यकर्ता ने अपनी जान की परवाह न कर जनता के हित में काम किया है। उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा सड़कें उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशन में बनी है उनके द्वारा बड़े पैमाने पर ओवर ब्रिज का निर्माण कराया गया उतना किसी दूसरी सरकार ने नहीं कराया आज जहां उत्तर प्रदेश विकास के रास्ते पर चलकर लगातार तरक्की कर रहा है वही प्रत्येक जाति व धर्म संप्रदाय का व्यक्ति पूरी तरह से सुरक्षित है। दूसरी सरकारों में जहां सैकड़ों व्यक्तियों की जान दंगों की भेंट चढ़ जाती थी आज कोई दंगा करने की हिम्मत नहीं जुटा सकता। क्या कोई बता सकता है कि योगी सरकार में किसी गरीब की जमीन पर किसी दबंग ने कब्जा किया हो भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई लड़ने का जज्बा रखता है यही कारण है कि आज भारतीय जनता पार्टी की जन विश्वास यात्रा में जनसैलाब उमड़ रहा है जिसे देखकर दावा किया जा सकता है कि भाजपा उत्तर प्रदेश में सत्रह के चुनाव से ज्यादा सीटें जीतकर फिर सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए कहा कि जब हार दिखाई देती है तो अनाश शनाप बयान देना मजबूरी बन जाती और सरकार को बदनाम करने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचता लेकिन जनता अपना अच्छा बुरा सब समझती है।