विक्की कौशल और कैटरीना कैफ के बाद फरहान अख्तर-शिबानी दांडेकर भी शादी को तैयार
बॉलीवुड सेलेब्स पर इन दिनों शादी करने का बुखार छाया है. विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी के बाद फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर सात जन्मों के लिए साथ होने को तैयार हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक फरहान-शिबानी ने शादी की डेट भी फाइनल कर ली है. बॉलीवुड का ये कूल कपल मार्च 2022 में शादी कर सकता है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर मार्च 2022 में मुंबई में शादी कर सकते हैं. मुंबई में फ्रेंडस और फैमिली के साथ दोनों अपने जीवन को नया रूप देंगे. फरहान और शिबानी ये भी तय किया है कि वह शादी को प्राइवेट फंक्शन रखेंगे. देशभर में तेजी से बढ़ते कोरोना केस को ध्यान में रखते हुए कपल ने यह फैसला किया है. रिपोर्ट्स के अनुसार कपल अब शादी में देरी नहीं करना चाहता है. इसलिए वह क्लोज फ्रेंड्स और फैमिली के सामने ही शादी करेंगे.
रिपोर्ट्स की मानें तो फरहान-शिबानी ने शादी के लिए पांच सितारा होटल शादी के वेन्यू के तौर पर बुक कर लिया है. कपल ने सब्यसाची आउटफिट्स भी डिसाइड कर लिए हैं. फरहान-शिबानी सब्यसाची के पेस्टल रंग के आउटफिट्स अपने खास दिन पर पहनने का प्लान कर रहे हैं. बता दें कि फरहान और शिबानी पिछले तीन साल से डेट कर रहे हैं. शिबानी ने अपनी बैक पर फरहान के नाम का टैटू भी कराया है. दोनों ही एक-दूसरे की फैमिली फंक्शन और फेस्टिवल्स में शामिल होते हैं.