इस प्रतियोगिता में भारत के अविश्वसनीय प्रदर्शन को देखते हुए शुरु हुई प्रो कबड्डी लीग

 

प्रो कबड्डी लीग को अगर आसान भाषा में समझाया जाए, तो इसे आप भारत का सबसे रोमांचक खेल कह सकते हैं. साल 2014 में शुरु हुए इस लीग ने सीजन दर सीजन अपनी लोकप्रियता बढ़ाई है. प्रो कबड्डी लीग भारत का एक पेशेवर कबड्डी लीग है. इसे 2014 में लॉन्च किया गया था और तब से इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स पर प्रसारित किया जाता है. हालांकि, COVID-19 महामारी के कारण साल 2020 में इस लीग को स्थगित कर दिया गया था और वही सीजन 22 दिसंबर 2021 से शुरु हो चुका है. अभी तक खेले गए 31 में से 7 मुकाबले टाई हो चुके हैं, जो ये बताता है कि ये खेल कितना रोमांचक है.

1990 से लेकर 2014 तक भारतीय टीम ने एशियन गेम्स  में लगातार 7 गोल्ड मेडल  जीते, जिससे देश में कबड्डी  के प्रति लोकप्रियता बढ़ी. जिससे प्रभावित होकर इस लीग की शुरुआत हुई. कबड्डी टूर्नामेंट का प्रारूप इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) से प्रभावित है. पहले सीजन में आठ टीमों के साथ इस लीग की शुरुआत हुई, जो पांचवें सीजन में बढ़कर 13 हो गईं. पहले सीजन में ही इस खेल ने दर्शकों के ऊपर अपनी ऐसी छाप छोड़ी जो आज भी बरकरार है. स्टार स्पोर्ट्स पर प्रसारित होने वाले इस इवेंट को पहले सीजन में 43.5 करोड़ दर्शकों ने देखा. बता दें कि आईपीएल के बाद सबसे ज्यादा देखा जाने वाला कबड्डी दूसरा इवेंट था. उस साल आईपीएल को 55.2 करोड़ लोगों ने देखा था.

सीजन दर सीजन इस लीग की लोकप्रियता बढ़ती गई. क्रिकेट  के बाद इस खेल के प्रति लोगों ने जिस तरह स् अपना प्यार दिखाया और अविश्वसनीय था. टीवी रेटिंग एजेंसी बार्क  के आंकड़ों के अनुसार, पिछले संस्करण भी इस लीग ने दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया और 1.2 बिलियन इंप्रेशन के साथ 9% की वृद्धि दर्ज की गई थी. लगभग 328 मिलियन दर्शकों ने सीजन 7 को देखा. सीजन 8 अब तक का सबसे रोमांचक सीजन रहा है. कई दिग्गज खिलाड़ियों के न खेलने के बावजूद इस लीग में युवाओं ने कमाल कर प्रदर्शन किया है.