देश में कोरोना की बेकाबू रफ्तार, दिल्ली में 22 हजार तो महाराष्ट्र में 44 हजार नए केस
देश में इन दिनों कोविड के मामले बहुत तेजी के साथ बढ़ रहे हैं. हर राज्य में कोविड के बढ़ते केसों के कारण अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग तरह के प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं. देश में लगभग 32 हफ्तों बाद कोविड के एक दिन में डेढ़ लाख से अधिक नए मामले सामने आए हैं. जिस वजह से कोविड के सक्रिय मामले बढ़कर छह लाख के करीब पहुंच गए हैं जो 197 दिन में सक्रिय मामलों की सबसे अधिक संख्या है.
सक्रिय मामलों में 1,18,442 की बढ़ोतरी हुई है और इनकी संख्या बढ़कर 5,90,611 हो गई है जो कुल मामलों का 1.66 प्रतिशत है. दैनिक संक्रमण दर 10.21 प्रतिशत हो गई है और साप्ताहिक संक्रमण दर 6.77 प्रतिशत है. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 44,388 नए मामले सामने आए हैं.
इस दौरान 15,351 लोग इस महामारी से उबरे हैं. 12 लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई है. वहीं राज्य में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 2 लाख 2 हजार 259 (2,02,259) हो गए हैं. राज्य में ओमिक्रोन के 207 नए मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में अब तक ओमिक्रोन के कुल 1216 मामले दर्ज किए गए हैं. इस बीच, मुंबई में रविवार को कोरोना के 19474 नए मामले सामने आए और सात मौतें हुईं है.
दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 20,181 नए मामले सामने आए और सात रोगियों की मौत हुई जबकि संक्रमण दर बढ़कर 19.60 प्रतिशत तक पहुंच गई है.
पश्चिम बंगाल में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 24 हज़ार 287 नए मामले सामने आए, जो कि अब तक के सर्वाधिक दैनिक मामले हैं. राज्य में कोरोना से 18 मरीजों की मौत हो गई है. पिछले 24 घंटों में राज्य के 8 हज़ार 213 कोरोना के मरीज़ ठीक हुए, जिसके बाद कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 16 लाख 57 हज़ार 34 हो गई है. आज हुई मौतों के बाद पश्चिम बंगाल में कोरोना से जान गंवाने वालों का आंकड़ा अब 19 हज़ार 901 हो गया है. फिलहाल राज्य में 78 हज़ार 111 कोरोना के एक्टिव मरीज़ है.
वहीं पिछले 24 घंटो में कर्नाटक में 12,000 तो केरल में 6,238 मामले वहीं हिमाचल प्रदेश में भी 500 नए मामलों की पुष्टी हुई है. वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक देश में ओमिक्रोन के 552 नए मामले दर्ज किए गए हैं.