छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने प्रिंसिपल के पदों पर निकाली भर्ती
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने कुछ समय पहले प्रिंसिपल और प्लेसमेंट ऑफिसर आदि के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन प्रकाशित किया था. इस रिक्रूटमेंट प्रक्रिया के अंतर्गत कुल 49 पदों पर भर्ती होनी है. इन पदों पर केवल ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है और बता दें कि इन पर आवेदन 28 दिसंबर 2021 से आरंभ हो चुके हैं. इसलिए अगर आप भी इच्छुक हों तो बिना देरी के इन पदों के लिए आवेदन कर दें. ऐसा करने के लिए आपको सीजीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – psc.cg.gov.in
इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 26 जनवरी 2022 है. अंतिम तिथि के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें क्योंकि अंतिम तिथि के बाद किए गए आवेदन किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं होंगे.
एप्लीकेशन करेक्शन –
इन पदों पर आवेदन करने के बाद एप्लीकेशन में सुधार 27 जनवरी 2022 से 31 जनवरी 2022 के मध्य किया जा सकता है. हालांकि ये तारीख निकलने के बाद शुल्क देकर 01 फरवरी से 05 फरवरी 2022 तक एप्लीकेशन में करेक्शन किया जा सकता है. इसके लिए आपको 100 रुपए शुल्क देना होगा. ये सुविधा केवल एक बार मिलेगी.
वैकेंसी विवरण –
सीजीपीएससी के इन पदों का विवरण इस प्रकार है.
प्रिंसिपल ग्रेड वन – 1 पद
प्रिंसिपल ग्रेड टू/प्लेसमेंट ऑफिसर – 38 पद
बैकलॉग/कैरीफॉरवर्ड – 10 पद
योग्यता –
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता के साथ संबंधित क्षेत्र में अनुभव की भी मांग की गई है.
आयु सीमा –
सीजीपीएससी के इन पदों के लए आयु सीमा 25 से 30 वर्ष तय की गई है. हालांकि आरक्षित वर्ग को नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
चयन –
इन पदों पर चयन परीक्षा के आधार पर होगा जोकि दो चरणों में होगी. पहले चरण में लिखित परीक्षा होगी जिसे पास करने वाले दूसरे चरण की परीक्षा यानी इंटरव्यू देंगे. परीक्षा प्रारूप भी नोटिस में दिया गया है