चित्रकूट: मानिकपुर में पुलिस ने घर में मचाया उत्पातः महिलाओं का आरोप-नशे में थे थाना प्रभारी, अवैध खनन के आरोपी के यहां पहुंची थी पुलिस
विधान केसरी समाचार
चित्रकूट। मानिकपुर विकास खण्ड अंतर्गत ग्रामपंचायत इंटवां के मजरा छोटी पटिन में विक्की पाण्डेय जेसीबी से ग्राम समाज की जमीन से मिट्टी खोद कर अपने खेत मे डाल रहे थे। सूचना मिलने पर मंगलवार को दिन में पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी को कब्जे में ले लिया। आरोप है कि रात में साढ़े बारह बजे शराब के नशे में मारकुंडी थाना प्रभारी प्रमोद कुमार फोर्स लेकर विक्की के घर पहुंचे और तोड़फोड़ की।
विक्की पाण्डेय की माँ मीरा पाण्डेय ने बताया कि घर में उनके पति चंद्रपाल, देवरानी प्रतिभा व सोनू पुत्री देवनारायण पाण्डेय थीं। पुलिस ने आते ही घर के दोनों दरवाजों को तोड़कर सभी के साथ गालीगलौज की। घर के सभी बक्सों व अलमारी खोल कर समान इधर–उधर फेंक दिया। अलमारी में रखे जेवर व नकदी उठा ले गए।
इसके बाद लगभग 3रू30 बजे रात्रि में पुलिस हम लोगों को गाड़ी में जबरन बैठा कर थाने ले आई। करीब 4रू30 बजे हम लोगों को महिला पुलिस के साथ घर मे छोड़ा गया। इस दौरान मारकुंडी थानेदार द्वारा लगातार हम लोगों से बदसलूकी की जा रही थी।
क्षेत्राधिकारी सुबोध गौतम का कहना कि मेरे द्वारा मौके का निरीक्षण किया गया है। इस घटना में जांच के बाद जो भी दोषी सामने आएगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।