चित्रकूट: नियमो को ताक में रखकर किया जा रहा पोकलैंड मशीन लगाकर खनन, जिम्मेदार बेखबर

विधान केसरी समाचार

चित्रकूट। जिला के भरतकूप थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत गोंडा के मजरा बिंदर पुरवा के नान खंड संख्या 715 में इन दिनों नियमों को ताक में रखकर दिनदहाड़े अवैध खनन किया जा रहा है जिसकी जानकारी खनिज विभाग को भी है लेकिन कार्रवाई की जगह चुप्पी साधे हुए बताया जा रहा है कि खान सुरक्षा निदेशक बिना परमिशन लिए ही पत्थर की खदान में पोकलैंड मशीन गरज रही है। जिससे स्थानीय क्षेत्रों में पर्यावरण प्रदूषण का भी खतरा मंडराने लगा है। लेकिन कार्रवाई करे तो करे कौन क्योंकि जिस जिले के जांच अधिकारी ही नियमों को ताक में रखें कार्य कर रहे हो तो खनिज माफियो का सक्रिय होना आम बात है।

सूत्रों के हवाले से खबर मिलती है कि सम्बंधित क्षेत्र में नियमों कायदों को ताक में रखकर पोकलैंड मशीन लगाकर बिना अनुमति लिए ही लगातार खनन किया जा रहा है। स्थानीय लोगों द्वारा खनिज विभाग को सूचना भी दी जाती है तो खनिज विभाग संबंधित स्थान पर पहुंचने से पहले लोगों को सूचना दे देता है जिससे मौके में कोई भी मशीनें नहीं मिलती इससे स्पष्ट होता है कि खनिज माफियाओं के साथ साथ अवैध रूप से खनन करने वाले लोगों की पैठ इतनी मजबूत है कि जिले के किसी अधिकारी को डरने की खनिज माफियाओं को आवश्यकता नहीं पड़ती है वही अब देखना यह है कि आखिर नियमों को ताक में रखकर कब तक पहाड़ों में पोकलैंड मशीन लगाकर अवैध खनन किया जाता रहेगा या फिर कार्रवाई होगी।