योगी सरकार के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह पर ब्लेड से हमले की कोशिश वाली खबर निकली अफवाह

 

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह पर गुरुवार को नामांकन के दौरान हमले की कोशिश की खबर अफवाह निकली. इससे पहले ये खबर आई थी कि नामांकन करने जाते समय उन पर एक शख्स ने ब्लेड से हमले की कोशिश की. लेकिन पुलिस का कहना है कि ऐसा कुछ नहीं हुआ है.

ऐसी खबर थी कि यूपी सरकार में मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह मुंडेरा स्थित चुनाव कार्यालय पहुंचे थे. जिसके बाद उन्हें अपना नामांकन दाखिल करने जाना था, तभी धूमनगंज इलाके में एक युवक उनके पास आया और ब्लेड से उन पर हमला करने की कोशिश की. लेकिन बताया जा रहा है कि एक शख्स ने मंच पर चढ़कर जान देने की धमकी दी थी, जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया. पुलिस ने बताया है कि युवक से न तो कोई ब्लेड बरामद हुई है और ना ही सल्फास की गोलियां मिली हैं. हमले की बात अफवाह है.