योगी आदित्यनाथ, कंप्रेसर नहीं जो हमें ठंडा कर देंगे-अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ के ‘गर्मी’ वाले बयान पर प्रतिक्रिया दी.
यूपी चुनाव में अपने सहयोगी दल राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया जयंत चौधरी के साथ बुलंदशहर में प्रेस वार्ता में पूर्व सीएम ने कहा- इधर मुख्यमंत्री की जो भाषा बदली है और मुझे लगता है कि पहले चरण में ऐसी हवा चली है कि बीजेपी और सीएम को समझ नहीं आ रहा है कि वह क्या कहें.
सपा नेता ने कहा कि वो मुख्यमंत्री हैं, वो कोई कंप्रेसर थोड़ी हैं जो हमें ठंडा कर देंगे. हम लोग जानते हैं कि फ्रिज में चीजों को ठंडा रखने के लिए कंप्रेसर लगा होता है. तो क्या हमारे मुख्यमंत्री जी कंप्रेसर हैं?’
अखिलेश यादव ने कहा कि जो लोग गर्मी की बात कर रहे हैं तो हम उन्हें भरोसा दिला रहे हैं कि हमारी सरकार बनी तो हम गर्मी नहीं नौजवानों को भर्ती देंगे. इस बार हर यूथ अपने बूथ पर भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ वोट करेगा.
सपा नेता ने कहा कि किसान दुखी हैं कि इस बजट में भी उनके साथ धोखा हुआ. गरीब को महसूस ही नहीं हो रहा कि कोई बजट भी आया है. सरकार इसे अमृत बजट कह रही है, अगर ये अमृत बजट है तो इससे पहले सब जहर वाले बजट थे क्या? और सुना है कि डायमंड सस्ता हो जाएगा तो देखिए गरीबों का कितना ख्याल रखा है.
अखिलेश यादव ने कहा कि अंधविश्वास है कि जो CM नोएडा जाता है, वो चुनाव हार जाता है, लेकिन एक मान्यता ये भी है कि जो नोएडा जाता है उसकी भी सरकार बनती है. मैंने 2011 में नोएडा से साइकिल यात्रा शुरू की और सरकार बनाई. मैं फिर से वहां जा रहा हूं क्योंकि आने वाले समय में हमें सरकार बनानी है.