अब भैंस चोरी तो दूर खेत से फावड़ा भी चोरी नहीं होता- स्वतंत्र देव सिंह

 

उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ पहुंचे प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव  सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक किया. उन्होंने संगठनात्मक बैठक में कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया. स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि कार्यकर्ताओं की एकजुटता से पार्टी इसबार भी प्रदेश में जीतेगी.

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि, चुनाव आयोग के आदेशों का पालन करते हुए पार्टी के पक्ष में प्रचार-प्रसार करें. लोगों को मोदी और योगी सरकार की उपलब्धियों से अवगत कराए और उन्हें बताएं कि सपा और बसपा के राज में प्रदेश में गुंडों का राज था.

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि, योगी सरकार में गुंडाराज खत्म हो गया है. उन्होंने कहा कि आज चोरी जैसी घटनाएं खत्म हो चुकी हैं. भैंस चोरी तो दूर खेत से फावड़ा भी चोरी नहीं होता है. स्वतंत्र देव सिंह हुपड़ नगर के गोल मार्केट में पहुंचे. मौजूदा विधायक और बीजेपी प्रत्याशी विजयपाल आढ़ती के पक्ष में दुकान-दुकान जाकर वोट मांगे.

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि, आज व्यापारी सुरक्षित हैं. गुंडे अपनी जगह जेल में बंद हैं. सीएम योगी जैसे ही दोबारा शपथ लेंगे तो बचे हुए गुंडे जेल चले जाएंगे. आज व्यापार करना सुरक्षित है. इसलिए अपना कीमती वोट देकर बीजेपी प्रत्याशी को जिताने का कार्य करें. इस दौरान भारी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे .