इन्हौना: आवास के नाम पर घोखा, बिना छत के रह रहा परिवार
विधान केसरी समाचार
इन्हौना/अमेठी। क्षेत्र के ग्राम सभा हथरोहना धरगही मे राम कुमारी पत्नी शिव प्रसाद ने विधानसभा चुनाव को देखते हुए सरकार से आवास की मांग रखी है हथरोहना ग्रामसभा के धरगही मे एक ऐसा परिवार है जो अभी तक बिना छत के जीवन यापन कर रहा हैं उनके पास रहने के लिए मकान नहीं है। जो बहुत ही गरीबी का सामना कर रहे हैं। उन्हें अभी तक आवास का लाभ नहीं दिया गया जिन्हें बरसात के समय बहुत ही खराब स्थिति का सामना करना पड़ता है। रामकुमारी पत्नी शिव प्रसाद ने बताया कि हमें अभी तक प्रधानमंत्री आवास का लाभ नहीं मिला। कहा कि चुनाव के समय सभी लोग आते हैं लेकिन कोई हमारी इस स्थित को नहीं देखता । प्रधानमंत्री आवास इन्हीं सब गरीबों के लिए बनाया जाता है लेकिन उनके पास आवास नहीं पहुंच पाता जो आवास से वंचित रह जाते हैं जिन्हें ऐसी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है।