अमिताभ बच्चन ने 23 करोड़ में बेचा दिल्ली का घर
अभिनेता अमिताभ बच्चन ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के गुलमोहर पार्क स्थित अपना बंग्ला- ‘सोपान’ बेच दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स में इसकी जानकारी सामने आई है. रिपोर्ट के अनुसार दक्षिण दिल्ली स्थित इस आवास में उनके पिता हरिवंश राय बच्चन और मां तेजी बच्चन रहा करते थे. घर का नाम ‘सोपान’ है और यह उनकी मां तेजी बच्चन के नाम था.
रिपोर्ट में दावा किया गया कि बच्चन ने यह आवास 23 करोड़ में बेचा गया है. इकॉनमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार निजोन ग्रुप ऑफ कंपनी की सीईओ अवनी बदर ने ‘सोपान’ खरीदा है. रिपोर्ट के अनुसार अवनी बदर बीते 35 सालों से अमिताभ बच्चन को जानती थीं और उनके आवास के पास ही रहती थीं. जैपकी के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि यह घर 418.05 स्क्वायर मीटर में है और 7 दिसंबर को इसे बेचा गया.
अखबार की रिपोर्ट के अनुसार अवनी ने कहा- ‘हम यहां कई सालों से रह रहे हैं और एक और संपत्ति खरीदना चाहते थे. जब हमारे पास इसका ऑफर आया तो हमने तत्काल हां कर दी. यह पुरानी बनावट की इमारत है. हम इसे ध्वस्त कर के अपनी जरूरतों के हिसाब से नए सिरे से बनाएंगे.’
रिपोर्ट के अनुसार रियल स्टेट का काम देखने वाली प्रदीप प्रजापति ने बताया कि अमिताभ बच्चन के माता-पिता के रहने तक घर में लोगों की आमदरफ्त थी. हालांकि, जब वे अमिताभ के साथ मुंबई चले गए, तो यह घर खाली हो गया.
अमिताभ बच्चन अपनी पत्नी जया बच्चन, बेटे अभिषेक बच्चन, बहू ऐश्वर्या राय बच्चन और पोती आराध्या बच्चन के साथ मुंबई में रहते हैं. परिवार ‘जलसा’ में रहता है.
इसके अलावा अमिताभ बच्चन के पास मुंबई में कुछ और संपत्तियां भी. इसमें जनक, प्रतीक्षा और वत्स शामिल हैं. मुंबई के बाहर उनका इलाहाबाद में पुश्तैनी घर और दुबई में एक विला है