रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक सपा में शामिल

 

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का सातवें चरण के मतदान से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. शनिवार को बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उनको आज़मगढ़ की विधानसभा गोपालपुर में पार्टी की सदस्यता दिलाई. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही उन्होंने अखिलेश यादव से मुलाकात की थी तब से उनसे समाजवादी पार्टी में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे थे.

अखिलेश यादव ने आजमगढ़ में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, “भारतीय जनता पार्टी की सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी आज समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं. इनके आने से पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा.”

बता दें कि सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने लखनऊ कैंट सीट से अपने बेटे के लिए टिकट मांग की थीं. लेकिन बीजेपी ने राज्य मंत्री बृजेश पाठक को कैंट सीट से उम्मीदवार बनाया था. रीता बहुगुणा जोशी ने बेटे को टिकट न मिलने की स्थिति में चुनावी राजनीति से सन्यास लेने की भी घोषणा कर दी थी.