सोना खरीदारों के लिए खुशखबरी, कीमतों में आई गिरावट
प्रदेश के सोना-चांदी खरीदारों के लिए खुशखबरी है. दरअसल यूक्रेन-रशिया वार के चलते सोना-चांदी के बढ़े दामों में अब गिरावट का दौर जारी है. बुधवार यानी 23 मार्च को सोना के भाव में 500 रुपए प्रति 10 ग्राम तक गिरावट दर्ज की है. वहीं चांदी का का भाव 1300 रुपए प्रति किलो सस्ता हो गया है.
इस कारोबारी सप्ताह में सोना और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. मंगलवार को तेजी दिखाने वाले सोना और चांदी बुधवार को गिरावट पर रहे. कीमतों में बड़ी गिरावट से वैवाहिक और त्यौहारी सीजन की खरीद में उछाल आया है. सोना आज 500 रुपए प्रति 10 ग्राम मंदा रहा.वहीं चांदी कीमतों में इस सप्ताह पहली बार गिरावट देखी गई. चांदी कीमतों में 1300 रूपए प्रति किलो का मंदा रहा.
सोना सभी सेगमेंट में गिरावट पर रहा. सोना 24 कैरेट, सोना जेवराती, 18 और 14 कैरेट की कीमतों में 500 रुपए देखी गई. अंतराष्ट्रीय स्तर पर आ रहे बदलावों के चलते निवेशक बाजार की चाल पर नजर रखते हुए दिखे. एक पखवाड़े भीतर सोना और चांदी के बड़े सौदे नहीं हुए, केवल घरेलू खरीद जारी है. आज सोना 24 करैट 52 हजार 600 रूपये रहा. निवेशकों और औद्योगिक मांग में कमजोरी रही.
जयपुर सर्राफा कमेटी की ओर से जारी भावों के अनुसार सोना कीमतों में 500 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट रही. सोना 24 कैरेट 52,600 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. वहीं सोना जेवराती 49,300 रुपए, सोना 18 कैरेट 41,000 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. सोना 14 कैरेट 33,000 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. चांदी आज 68 हजार 900 रुपये प्रति किलो के स्तर पर गई. चांदी कीमतों में 1300 रुपए प्रति किलो की गिरावट रही.