शिवपाल करते रहे दो दिन से अखिलेश के फोन का इंतजार, नहीं आया न्योता
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आने के बाद समाजवादी पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की आज पार्टी कार्यालय में बैठक हुई और इस बैठक में अखिलेश यादव को नेता प्रतिप्रक्ष चुना गया. सपा पार्टी से विधायक बने शिवपाल यादव पार्टी से नाराज हो गए हैं. दरअसल, शनिवार को समाजवादी पार्टी के विधायक दल की अहम बैठक में उनको नहीं बुलाया गया.
समाजवादी पार्टी के विधायक शिवपाल यादव ने कहा कि इस बैठक के बार में सभी विधायकों के पास सूचना है लेकिन मेरे पास कोई जानकारी नहीं है. इसलिए मैं बैठक में नहीं गया. मैं बैठक के लिए ही दो दिनों से रूका था उसके बाद भी मुझे कोई सूचना नहीं दी गई.
शिवपाल ने कहा कि मैं समाजवादी पार्टी के विधायकों की बैठक में नहीं जा रहा. मैं अब लखनऊ से सीधा इटावा जा रहा हूं. अगले कदम के बारे में पूछने पर शिवपाल ने कहा कि जल्दी ही आपको बताऊंगा. उन्होंने कहा कि नेता जी से बात हुई है, उन्होंने पार्टी में काम करने को कहा है.