योगी सरकार के मंत्रियों को जल्द मिलेगी जिम्मेदारी, जानिए किसको मिल सकता है कौन सा विभाग

 

योगी आदित्यनाथ  ने एक बार फिर से यूपी के मुख्यमंत्री  बन गए हैं. उनके साथ 52 मंत्रियों ने भी शपथ ली. अब इन मंत्रियों के बीच मंत्रालयों का बंटवारा भी जल्द किया जाएगा. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को उनका पुराना लोक निर्माण विभाग सौंपा जाएगा. जबकि डिप्टी सीएम बृजेश पाठक नगर विकास मंत्री बनाये जा सकते हैं. वहीं स्वतंत्र देव जल शक्ति मंत्री की जिम्मेदारी दी जा सकती है. इन सबके बीच पूर्व IAS अरविंद शर्मा को स्वास्थ्य विभाग दिया जा सकता है. उधर, बेबी रानी मौर्य का शिक्षा मंत्री बनाई जा सकती है.

सुरेश खन्ना को वित्त और संसदीय कार्य मंत्री बनाया जा सकता है. सूर्य प्रताप शाही को कृषि या फिर गन्ना विकास, धर्मपाल सिंह ग्राम्य विकास मंत्री, भूपेंद्र चौधरी को पंचायती राज विभाग मिल सकता है. लक्ष्मी नारायण चौधरी एक बार फिर दुग्ध विकास और पशुपालन संभालेंगे, अपना दल (एस) कोटे से मंत्री बने आशीष पटेल को प्रावधिक शिक्षा की जिम्मेदारी मिलने की संभावना है. जितिन प्रसाद को बेसिक शिक्षा मिल सकता है.बताया जा रहा है कि गृह और औद्योगिक विकास समेत एक दर्जन से ज़्यादा विभाग खुद सीएम योगी आदित्यनाथ के पास रहने की संभावना है.

इससे पहले शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राजधानी लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री नियुक्त करते हुए उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी थी. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए थे. इस अवसर पर राज्यपाल ने 2 उप मुख्यमंत्रियों केशव प्रसाद मौर्य एवं ब्रजेश पाठक को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी. उन्होंने मुख्यमंत्री की ही मंत्रणा से नियुक्त किए गए 16 कैबिनेट मंत्रियों 14 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा 20 राज्य मंत्रियों को भी पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी.