मुजफ्फरनगर: दबंग महिलाओं द्वारा मकान पर अवैध कब्जा करने का आरोप
विधान केसरी समाचार
मुजफ्फरनगर । खालापार निवासी एक महिला ने जिलाधिकारी से मदद की गुहार लगाई है महिला का कहना है कि दो दबंग महिलाओं ने उसके मकान पर जबरन कब्जा कर रखा है। पीड़िता सालेह परवीन ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुँचकर बताया की लगभग 10 वर्ष पूर्व उसने नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खालापार निवासी जरीना जैदी पुत्री जहूर अब्बास जैदी से 102 गज का मकान समस्त पैसा अदा कर खरीदा था। जिस की रजिस्ट्री बैनामा दाखिल खारिज भी उसी समय अपने नाम करा लिया था। परंतु विपक्षीय डाव जरीना जैदी और उसकी बहन सफीना जैदी बेहद ही चालाक और धोखेबाज किस्म की औरतें हैं। दोनों बहनों ने मकान का बैनामा करते वक्त पीड़िता से कहा था कि जब तक हमारा मकान बने तब तक आप अपना मकान हमें किराए के रूप में दे दे। परंतु उसके बाद भी विपक्षीगण ने पीड़िता का मकान खाली नहीं किया ।
जब भी पीड़िता ने मकान खाली करने के लिए कहती मकान पर काबिज दोनों दबंग महिलाएं पीड़िता के पति महबूब को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे देती । इसी के चलते पीड़िता के पति महबूब के विरुद्ध विपक्षियों ने एक झूठा प्रार्थना पत्र बलात्कार करने का दिया जिसे पुलिस ने जांच के उपरांत झूठा पाया गया । जिसके उपरांत 23 अप्रैल सुबह करीब 9रू00 बजे विपक्षी जरीना जैदी व सफीना जैदी दो अज्ञात बदमाशों को लेकर पीड़िता सालेहा के घर के अंदर घुस आई और आते ही पीड़िता को धमकी दी कि अगर तुमने हमसे मकान खाली करने के लिए कहा तो हम तुम्हें बदमाशों के द्वारा जान से मरवा देंगे या तुम्हारे खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज करा कर तबाह बर्बाद कर देंगे। धमकी मिलने से पीड़ित परिवार खौफजदा है और देहशत के साये में जीने को मजबूर है। पीड़ित महिला अपने परिवार सहित आज दबंग महिलाओं से अपने मकान को कब्जा मुक्त कराने हेतु एवं अपने परिवार की सुरक्षा के लिए जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर से एक प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है अब देखना यह है कि क्या योगी सरकार में पीड़ित परिवार को इंसाफ मिलता है या नहीं ।