मुजफ्फरनगर: रेशु विहार रेलवे फाटक पर अंडर पास के विरोध में जिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन
विधान केसरी समाचार
मुजफ्फरनगर । रेशु विहार रेलवे फाटक पर अंडर पास बनाए जाने पर शहर के सैकड़ों लोगों ने जिलाधिकारी से मिलकर अंडर पास को रुकवाने की मांग की । और जिलाधिकारी के माध्यम से रेलमंत्री को ज्ञापन भेजा । उन्होंने ज्ञापन में लिखा के अगर रेशु विहार रेलवे फाटक पर अंडर पास बनता है तो उससे वहां के दुकानदारों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा । उन्हें व्यापार करने में काफी दिक्कते होगी । और ये कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा । सभी नागरिकों ने यह कहा कि आजतक रेलवे फाटक पर किसी भी व्यक्ति को आने जाने में कोई भी दिक्कत नही आई । फाटक टाइम पर बंद होता है और गाड़ी जाने के बाद टाइम पर ही खुलता । किसी भी वाहन या पैदल चलने वाले को कोई भी दिक्कत नही आती और ना ही वहाँ के लोगो को कोई दिक्कत है । लेकिन अगर वह अंडर पास बनता है तो काफी परेशानी आ जायेगी लोगो को आने जाने में दिक्कतें आएगी । उन्होंने यह भी कहा कि बझेडी अंडर पास में थोड़ी सी बारिश होते ही पानी भर जाता है । जिससे आने जाने वालों को काफी दिक्कतें आती है । और अगर यहां भी अंडर पास बना दिया तो राहगीरों को काफी परेशानिया आएगी ।
प्रतिनिधि मण्डल ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपते हुए यह भी कहा कि रेशु विहार रेलवे फाटक पर अंडर पास की जगह ओवरब्रिज बना दिया जाए उससे वहां के लोगो को कोई भी परेशानी नही होगी । उन्होंने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर हमारी मांग नही मानी गई तो बड़ा आंदोलन होगा धरना प्रदर्शन किया जाएगा लेकिन रेशु विहान रेलवे फाटक पर अंडर पास नही बनने देगे । इस मौके नदीम अंसारी , भारत वीर प्रधान ,जयदेव बालियान , सभासद पूनम शर्मा , सहेंद्र सिंह , रजत कुमार , मुकेश चैधरी , भपेंद्र वर्मा , सतेंद्र सिंह , गुरुदास सिंह ,राजेश कुमार ,एसपी सिंह , सुरेंद्र मित्तल , विक्की चावला , मनीष चैधरी , आदि सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे ।