इटावाः शांति व सौहार्दपूर्ण तरीके से अपने त्यौहार मनाएं
विधान केसरी समाचार
इटावा। अंशुमान कुदेशिया विधान केसरी ईद के त्यौहार व परशुराम जयंती को शांति व सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाए जाने को लेकर यहां थाना कोतवाली जसवंतनगर में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई जिसमें नगर के कई गणमान्य लोगों ने अपने अपने विचार रखे।
बैठक को संबोधित करते हुए सीओ राणा महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि सभी जाति धर्मों के लोग एक दूसरे के त्यौहारों का सम्मान करें और किसी भी तरह का कोई मनमुटाव न पनपने दें तथा शांति व सौहार्दपूर्ण तरीके से अपने त्यौहार मनाएं। उन्होंने कहा कि उनके पूरे सर्किल में कोतवाली, थाना व चैकियों के सभी इंचार्ज लगातार सक्रिय हैं किसी भी प्रकार के अपराध को होने नहीं दिया जाएगा। प्रत्येक गली मोहल्ले पर नजर रखी जा रही है संदिग्ध व्यक्तियों को भी चिन्हित कर लिया गया है आवश्यकतानुसार कार्रवाई की जाएगी।
तहसीलदार अशोक कुमार सिंह ने कहा कि किसी भी समस्या समाधान के लिए स्थानीय प्रशासन लगातार प्रतिबद्ध है। नगर पालिका परिषद के चेयरमैन सुनील कुमार जौली ने कहा कि नगर में साफ सफाई के मामले में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं रहेगी। त्यौहार के दिनों वे स्वयं साफ सफाई का अवलोकन करते हैं। कुछ लोगों ने आवारा सूअरों के अक्सर गलियों में घूमने की समस्या बताई तो चेयरमैन ने इस पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
श्री रामलीला समिति के प्रबंधक राजीव गुप्ता बबलू ने कहा कि किसी भी धर्म का त्यौहार रहा हो नगर में अब तक अमन चैन कायम रहा है आगे भी अमन चैन बने रहने की उम्मीद है। व्यापारी नेता राजीव माथुर ने कहा कि व्यापारियों की समस्याओं को समय-समय पर सुना व समाधान किया जाए।
बैठक में इंस्पेक्टर रण बहादुर सिंह सिटी, इंचार्ज नागेंद्र सिंह के अलावा व्यापारी नेता मो. अहसान, सुभाष गुप्ता, सत्यवीर यादव, विनोद जैन, अभिषेक पोरवाल, बब्लू ठाकुर, रिंकू आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।