लखनऊ में बनेंगे दो नए थाने, अब कुल 45 थाने
राजधानी में बेहतर लॉ एंड आर्डर सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं. क्राइम कंट्रोल के लिए दो नए थाने बनाये जाने के निर्देश जारी हुए हैं. इसके तहत आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के थाना हसनगंज को काटकर थाना मदेयगंज और थाना काकोरी को काटकर थाना दुबग्गा की स्थापना का निर्णय लिया है.
थाना हसनगंज का दायरा गोमती के एक छोर से निशातगंज तक का था,जो की काफी बड़ा है जिसको देखते हुए मदेयगंज थाने को मंज़ूरी मिली है. इसी तरह से काकोरी थाना का भी क्षेत्रफल काफी ज़्यादा था जिसके बाद दुबग्गा चौकी को थाना बनाने के निर्देश जारी हुए हैं. मंगलवार को मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. पुलिस आयुक्त डी के ठाकुर को निर्देश दिया गया है की इनको अस्तित्व में लेन के लिए जल्द से जल्द प्रक्रिया पूरी की जाए.
इससे पहले 24 दिसंबर को चिनहट थाने को काटकर बाबू बनारसी दास और मड़ियाव थाना को काटकर सैरपुर थाना बनाया गया था. गौरतलब है की इन सभी क्षेत्रों का दायरा बड़ा है और साथ ही जनसँख्या भी काफी ज़्यादा है जिसके मद्देनज़र लम्बे समय से थानों की कमी महसूस की जा रही थी जिसके बाद व्यवस्था की बेहतरी के लिए ये निर्णय लिए गए है.
जिसपर पुलिस आयुक्त की सिफारिश के बाद आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मोहर लगा दी है. जिसके बाद अब लखनऊ कमिश्नरेट में कुल 45 थाने हो जायेंगे. इन थानों के बढ़ने से लखनऊ वासियों को सुरक्षा सुनिश्चित कराई जाएगी साथ ही अपराधों पर नकेल कसी जा सकेगी.