पर्पल कैप पर युजवेंद्र चहल का कब्जा बरकरार

 

IPL 2022 की पर्पल कैप फिलहाल राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज युजवेंद्र चहल के सिर सजी हुई है. वह इस IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हुए हैं. युजवेंद्र के नाम 8 मैचों में 18 विकेट दर्ज हैं. विकेट लेने के मामले में वह अन्य गेंदबाजों से बहुत आगे हैं.

युजवेंद्र ने इस सीजन में अब तक 32 ओवर फेंके हैं. इनमें उन्होंने 7.09 की औसत से प्रति ओवर रन दिए हैं. वहीं 12.61 के बॉलिंग एवरेज के साथ विकेट चटकाए हैं. यानी औसतन हर 12 रन खर्च करने के बाद युजवेंद्र को एक विकेट जरूर हासिल हुआ है. युजवेंद्र के बाद इस लिस्ट में सनराइजर्स हैदराबाद के दो तेज गेंदबाजों का नंबर आता है. सनराइजर्स के उमरान मलिक और टी नटराजन के खाते में अब तक 15-15 विकेट आ चुके हैं. इन्हीं के साथ चेन्नई सुपर किंग्स के ड्वेन ब्रावो और गुजरात टाइटंस के मोहम्मद शमी भी टॉप-5 की इस लिस्ट में शामिल हैं.

पोजीशन गेंदबाज मैच विकेट बॉलिंग एवरेज इकनॉमी रेट
1 युजवेंद्र चहल 8 18 12.61 7.09
2 उमरान मलिक 8 15 15.93 7.96
3 टी नटराजन 8 15 17.40 8.41
4 ड्वेन ब्रावो 8 14 18.50 8.73
5 मोहम्मद शमी 8 13 18.53 7.53