मुजफ्फरनगरः सड़क पार कर रही बच्ची को रोड़वेज ने उतारा मौत के घाट, हंगामा

विधान केसरी समाचार

मीरापुर/ मुजफ्फरनगर। सडक दुर्घटना में बच्ची की मौत हो गई मीरापुर कस्बे के हाईवे पर कैथोडा में संजीदा कॉलोनी के आमने रोडवेज बस की टक्कर से एक बच्ची की मौके पर मौत हो गयी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया।

दिल्ली पौड़ी राजमार्ग स्थित गांव कैथोडा निवासी सायमा (12 वर्ष) पुत्री इंतेजार सड़क पार कर रही थी। उसी दौरान बिजनौर से मेरठ की ओर जा रही रोडवेज बस ने बच्ची सायमा को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बच्ची सडक पर गिर गई। जिसके बाद बस के पहियों के नीचे आकर सायमा बुरी तरह से कुचली गई। जिस कारण उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। दुर्घटना के बाद हाईवे पर लोगो की भीड जमा हो गयी।सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुची और मृतक बच्ची के परिजनो को समझा बुझाकर मार्ग से हटाकर बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि मृतक बच्ची कुछ बच्चो के साथ सडक पार कर रही थी जिस कारण रोडवेज ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। मृतक बच्ची के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। ईद के त्यौहार पर बच्ची की अचानक मौत होने के कारण ईद की खुशिया गम में बदल गयी। बालिका की मौत पर परिवार में कोहराम मचा है।