मुजफ्फरनगर: छपार टोल प्लाजा पर जल्द होगा धरना प्रदर्शन -भाकियू

विधान केसरी समाचार

मुजफ्फरनगर । भारतीय किसान यूनियन अंबावता के जिला अध्यक्ष मोहम्मद शाह आलम ने ईद मिलन के दौरान लोगो से सम्पर्क किया। इस दौरान पूरकाजी क्षेत्र के किसानों ने अपनी समस्या से अवगत कराते हुए जानकारी दी के छपार टोल प्लाजा कर्मचारी लोकल के लोगों से मंथली कार्ड बनाने के नाम पर अवेध धंधा कर रहे हैं। जिससे टोल प्लाजा के 20 किलो मीटर के दायरे में अवेध धंधा चलाना चाहते है ।जिसको लेकर आस पास के क्षेत्रों के किसान आहत है।

जिलाध्यक्ष मोहम्मद शाह आलम ने सभी को आश्वासन देते हुए कहां की जल्द ही रणनीति बनाकर छपार टोल प्लाजा पर हो रही अवेध उगाही के खिलाफ बहुत जल्द धरना प्रदर्शन किया जाएगा। और किसानों की इस समस्या को दूर किया जाएगा। मोहम्मद शाह आलम के साथ युवा जिलाध्यक्ष चैधरी अतुल अहलावत, पूरकाजी ब्लॉक अध्यक्ष सलीम त्यागी, पुरकाजी ब्लॉक महासचिव अमित कुमार ,पूरकाजी नगर अध्यक्ष नदीम त्यागी, पुरकाजी नगर उपाध्यक्ष सलमान, तोसीफ फारुकी, राजबीर सिंह, नसीम कमरे आलम, मूसतफा, सरफराज ,अमजद, दानिश आदि मौजूद रहे।