मुजफ्फरनगर: भगवान परशुराम की भव्य शोभायात्रा निकली
विधान केसरी समाचार
मुजफ्फरनगर/ मीरापुर। मुजफ्फरनगर- जनपद मुजफ्फरनगर के मीरापुर कस्बे में भगवान श्री परशुराम के जन्मोत्सव के अवसर पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा में बैंड बाजों से सुसज्जित झांकियों ने नागरिकों का मन मोह लिया। मीरापुर में भगवान श्री परशुराम के जन्मोत्सव में निकाली गई शोभायात्रा का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला व सपा नेता राकेश शर्मा ने संयुक्त रूप से भगवान श्री परशुराम की आरती कर व फीता काटकर किया। शोभायात्रा पड़ाव चैक स्थित ब्राह्मण धर्मशाला से शुरू होकर, मोहल्ला खटीकान, वैश्य धर्मशाला, मैन बाजार, सराय दरवाजा, थाना चैराहा से मुख्य बस स्टेंड होते हुए पड़ाव चैक पर पहुंचकर सम्पन्न हुई। इस दौरान शोभायात्रा का कई स्थानों नागरिकों ने अनके स्थानों पर जलपान कराकर व पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया।
शोभायात्रा में शामिल ध्वजधारक घोड़े,ढोल पार्टी,भगवान श्री गणेश जी,अखाड़ा पार्टी,देशभक्ति झांकी,ठाकुर जी पालकी,श्री राधा कृष्ण रथ,महृषि कश्यप ,अघोरी झांकी भगवान श्री राम-लक्ष्मण ,शिवलिंग की पूजा करता रावण,भगवान परशुराम जी की भव्य झांकियों ने मन मोह लिया। शुभारंभ करने वालों जानसठ चेयरमैन प्रवेंद्र भड़ाना,मानवेन्द्र प्रधान,सपा नेता सुशील शर्मा, आदि मौजूद रहे। व्यवस्था बनाने वालों में नितिन शर्मा, डा. प्रवीण शर्मा, दीनदयाल शर्मा, प0 कीर्तिभूषण शर्मा, रामावतार शर्मा, कृष्ण मोहन शर्मा, दीपक कृष्णात्रेय,मनोज शर्मा,राहुल शर्मा, अरूण शर्मा, विकास कौशिक, प्रभात शर्मा, सुशील शर्मा, रामकिशोर शर्मा, वासु कौशिक, आजाद शर्मा, अवधेश शर्मा, विदुर शर्मा, प्रदुमन शर्मा, मानवेंद्र शर्मा, वासुदेव शर्मा, विनय शर्मा, रिंकू कौशिक, सुभाष शर्मा, राजा शर्मा, अर्जुन मैत्रेय, शिवकुमार शर्मा, मोहित कौशिक, मूलचंद शर्मा, असीम शर्मा आदि मौजूद रहे।शोभायात्रा में सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिसबल तैनात रहा और ड्रोन कैमरे से निगरानी की गई।