गोला गोकर्णनाथ खीरीः कांग्रेसियों ने किया अग्निपथ के विरोध में सत्याग्रह
विधान केसरी समाचार
गोला गोकर्णनाथ खीरी। अखिल भारतीय काँग्रेस कमेटी के आवाहन पर जिला अध्यक्ष प्रह्लाद पटेल के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी सरकार द्वारा सेना में सिर्फ चार साल की भर्ती योजना ष्अग्निपथष् के विरोध में गोला नगर के सदर चैराहे स्थित इंदिरा पार्क में सत्याग्रह किया गया ।
कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के चित्र और भारत की पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 इंदिरा गांधी जी की प्रतिमा का माल्यार्पण कर ष्रघुपति राघव राजा रामष् भजन से शुरू हुआ ।
सभी सत्याग्रहियों को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष प्रहलाद पटेल ने कहा की ष्अग्निपथ योजना द्वारा जो युवाओं को चार साल की नौकरी देने की बात की जा रही है वह देश- प्रेमी युवाओं को हतोत्साहित करने वाली है और देश पर अपने प्राण न्योछावर करने को तत्पर युवा के साथ एक छलावा है स कोई भी व्यक्ति जब कोई नौकरी या रोजगार का चुनाव करता है तो एक लंबी अवधि के लिए उसके बारे में सोचता और काम करता है स चार साल से ज्यादा तो युवाओं को सेना भर्ती की तैयारी करने में निकल जाते हैं ऐसे में इस तरह की योजना का कोई औचित्य नहीं है सरकार इस योजना को तुरंत वापस ले और देश के युवाओं से माफी मांगे ।
जिला प्रवक्ता अमित गुप्ता ने संबोधित करते हुए कहा किष् एक तरफ तो भारतीय जनता पार्टी युवाओं को सपना दिखाती है की एक साधारण व्यक्ति भी प्रधानमंत्री बन सकता है तो दूसरी ओर सालों से पढ़- लिख रहे युवाओं को रोजगार नहीं दे रही है और देने पर भी मात्र चार साल बाद उन्हें दोबारा बेरोजगार करने की बात कर रही है स पिछले सत्तर सालों में इस तरह की कोई भी सरकार नहीं आई है जिसने युवाओं को बेरोजगार रखने और उन्हें निरंतर हतोत्साहित करने का काम किया हो स काँग्रेस पार्टी ही आज संपूर्ण देश में अग्निपथ और अग्निवीर योजना को वापस लेने को लेकर सड़कों पर है और युवाओं को दीर्घकालिक रोजगार दिलाने को संघर्षरत है ।
कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव ( पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ) रामकुमार वर्मा, जिला प्रवक्ता अमित गुप्ता, जिला महासचिव के ० के मिश्रा,जिला महासचिव प्रेम वर्मा, नगर अध्यक्ष सत्य प्रकाश बाजपेयी, सुभाष शुक्ला, बाल गोविंद वर्मा, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष गौरव मिश्रा, ब्लॉक अध्यक्ष रामपाल राज, राकेश विश्व कर्मा, रामशंकर पाल, हरिवंश मौर्य, अजय शुक्ल, मोहम्मद अफजल,कमल सिंह रघुनायक, नवीं शेर खान आदि काँग्रेसजनों ने सहभागिता की।