शाहजहाँपुरः स्वाबलंबन कैंपः आधार से फोन नंबर कराए लिंक, तभी मिलेगा योजनाओं का लाभ

विधान केसरी समाचार

शाहजहाँपुर। मिशन शक्ति 4.0 के अंतर्गत सोमवार को स्वावलंबन कैंप का आयोजंन किया गया जिसमे प्रतिभागियों को योजनाओं के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गईं।नारी को मिले उनका अधिकार, हक और सम्मान इसको लेकर महिला कल्याण विभाग की ओर से तिलहर तहसील के निगोही ब्लाक सभागार में जिला प्रोबेशन अधिकारी गौरव मिश्रा के मार्गदर्शन पर महिला कल्याण विभाग की टीम द्वारा स्वावलंबन कैंप आयोजित किया गया। जिसमे महिलाओं बेटियों को चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया। महिला कल्याण विभाग की जिला समन्वयक अमृता दीक्षित ने कन्या सुमंगला योजना, विधवा, वृद्धावस्था व दिव्यांग पेंशन, भ्रूण हत्या, बालश्रम, बाल विवाह आदि के बारे में महिलाओं को जागरूक करते हुए उनके अधिकार बताए। सामाजिक कार्यकर्ता पूनम गंगवार ने भी सरकार द्वारा महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया की किसी भी योजना का लाभ उठाएं जाने के लिए आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से लिंक कराए जाने के लिए जागरूक किया गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका से कहा गया कि वह गांव गांव डोर टू डोर जाकर सरकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार करें जिससे सरकारी योजनाओं का लाभ जरुरतमंदों को आसानी से मिले सके।इस दौरान सीडीपीओ रंजना शर्मा निगोही सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका आदि मौजूद रहे।