मेरठ: डीपीएम पब्लिक स्कूल हवन पूजा के साथ नए सत्र का शुभारंभ

 

विधान केसरी समाचार

मेरठ/बहसूमा। डीपीएम सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल बहसूमा में ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद प्रथम दिन विद्यालय खुलने पर हवन पूजन का आयोजन किया गया। इस धार्मिक अनुष्ठान में विद्यालय में उपस्थित सभी बच्चों एवं शिक्षकगणों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। मंत्र उच्चारण एवं हवन ध्वनि से सारा प्रांगण पवित्र हो गया। विद्यालय सचिव जगदीश त्यागी ने मुख्य यजमान के रूप में देवताओं का आहवान एवं पूजन किया। छात्र-छात्राओं ने यज्ञ में आहुति समर्पित की। इस अवसर पर अनेक अभिभावकों ने भी उपस्थित होकर आहुति दी। नवीन सत्र का शुभारंभ धार्मिक रीति रिवाज से करने का उद्देश्य यह है कि विद्यालय निरंतर उन्नति के पथ पर अग्रसर रहें।

इस अवसर पर सचिव व प्रधानाचार्य ने बच्चों से खुशी मन से मेहनत के साथ अपनी बेतहर पढ़ाई करने की अपील की। छुट्टियों के बाद एक बार फिर स्कूल परिसर का माहौल चहल-पहलनुमा बन आया है। सचिव जगदीश त्यागी के संदेश के साथ आरती एवं प्रसाद वितरण के पश्चात कार्यक्रम का समापन हुआ। प्रधानाचार्य जिया जैदी ने कहा की पहले ही दिन से सभी कक्षाओं का संचालन नियमित रूप से चलेगा। सभी बच्चों का कक्षा में उपस्थित होना अनिवार्य है। कोई भी अनुशासनहीनता बर्दास्त नही की जाएगी। कॉर्डिनेटर अनुज त्यागी, सुब्रत चैटर्जी, अलका गुप्ता, मुकुल त्यागी, तनवीर अहमद, अमित शर्मा, हरनीत कौर, मंजू तोमर, प्रदीप गुप्ता, अमित गौतम, आयशा, सचिन, सतेंद्र आदि अध्यापक मौजूद रहे।