अम्बेडकरनगरः 12 वर्षो से फर्जी प्रमाण पत्र के सहारे पढ़ा रही थी शिक्षिका

विधान केसरी समाचार

अम्बेडकरनगर। वर्षों से फर्जी प्रमाण पत्रों के सहारे नौकरी कर रही शिक्षिका के खिलाफ खंड शिक्षा अधिकारी ने धोखाधड़ी व कूट रचना कर दस्तावेज तैयार करने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। मामला जलालपुर शिक्षा क्षेत्र के उसराहा उच्च प्राथमिक विद्यालय द्वितीय में तैनात सहायक अध्यापिका का है। शिक्षिका जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के बसिया गांव निवासिनी लल्ली देवी पुत्री राजाराम शिक्षक भर्ती के दौरान बीएड की फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर शिक्षक बन गई थी। अधिवक्ता सदानंद यादव ने फरवरी 2021 में जिलाधिकारी से शिकायत कर शिक्षिका की डिग्री की जांच कराने की मांग किया था।

शिक्षिका ने डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय से सम्बद्ध किसान डिग्री कॉलेज बहराइच से उत्तीर्ण प्रमाण पत्र लगाई थी जिलाधिकारी ने जांच शिक्षा विभाग को सौंप कर जांच करने का आदेश दिया था शिक्षा विभाग ने बी.एड डिग्री की जांच के लिए विश्वविद्यालय को पत्र भेजा था जवाब में विश्वविद्यालय ने डिग्री में दर्ज अनुक्रमांक को फर्जी बताकर रिपोर्ट भेज दिया जिलाधिकारी के अनुमति के बाद खंड शिक्षा अधिकारी केपी सिंह ने जलालपुर पुलिस को शिक्षिका के खिलाफ तहरीर दिया था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर शिक्षिका के खिलाफ 420 समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। खंड शिक्षा अधिकारी केपी सिंह ने बताया कि शिक्षिका को निलंबित कर उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज करा दिया गया है तथा आगे की की जा रही है। जानकारी के अनुसार शिक्षिका लगभग 12 वर्षों से इस पद पर तैनात रही लेकिन विभाग को तनिक भी भनक नहीं लगी और वेतन लेती रही, शिक्षिका की नियुक्ति 2010 में हुई थी।