गजरौलाः भोजन के रेट को लेकर होटल मालिक और अंतिम संस्कार में आए लोगों के बीच मारपीट
विधान केसरी समाचार
गजरौला । तिगरी गंगा किनारे अंतिम संस्कार करने आए आए लोगों की होटल स्वामी से कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। मारपीट में शव लेकर आए चार लोग घायल हो गए। सूचना पाकर पहुंची एंबुलेंस ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया।
गजरौला पुलिस ने बताया कि बिजनौर के शिवाला कलां थाना क्षेत्र के गांव बेर निवासी ग्रामीण रविवार को एक अंतिम संस्कार के लिए तिगरी आए थे। अंतिम संस्कार के बाद भोजन करने के लिए गंगा किनारे एक होटल पर गए। बताया जा रहा है कि होटल पर प्रति थाली रुपयों को लेकर कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। झगड़ा होता देख अन्य दुकानदार और होटल वाले भी आ गए। उन्होंने बीचबचाव करने का प्रयास किया। उधर अंतिम संस्कार करने वालों पर आरोप है कि उन्होंने तिगरी के ग्रामीणों पर पथराव कर दिया और अंदर गांव में पहुंच गए। जिसकी जानकारी होने पर तिगरी के लोग एकत्र हो गए। अंतिम संस्कार करने आए लोगों को घेर लिया। उनके साथ जमकर मारपीट की। मारपीट में समर सिंह, कोमल, जीवन सिंह व टिंकू घायल हो गए। घायलों की सूचना पर चालक अमित व ईएमटी 108 एंबुलेंस लेकर पहुंचे। घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। एसएसआई प्रेमपाल सिंह का कहना है कि झगड़े की जानकारी है लेकिन अभी तहरीर नहीं मिली है।
तिगरी के ग्रामीणों ने बताया कि गंगा किनारे शराब की जमकर बेची जाती है। शराब बिक्री में लिप्त गांव के आठ-दस युवक बंधे पर पेड़ की छाया में खड़े रहते हैं। अंतिम संस्कार करने वाले लोगों में शामिल शराब पीने के आदी लोग शराब पीने की तलाश में निकलते हैं। युवकों से शराब की दुकान की जानकारी करते हैं। वह रेत में दबी शराब को निकाल कर मुहैया करा देते हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि हलके के पुलिसकर्मियों की मिलीभगत से गंगा किनारे शराब बेची जा रही है।