अंबेडकरनगरः घुस लेते लेखपाल साहब हुए कैमरे में हुए कैद, एसडीएम ने किया निलंबित

विधान केसरी समाचार

अंबेडकरनगर। उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार भले ही सीना ठोकर भ्रष्टाचार मुक्त की बातें करती हो मगर करनी और कथनी में कितना अंतर है। आपको बताते चले की बिते दिनों तालाब पैमाइश के नाम पर एक पीड़ित से घूस लेने का वीडियो वायरल होते ही राजस्व विभाग की नींद उड़ गई, इंटरनेट पर खूब वायरल हुई वीडियो आनन-फानन में एसडीएम ने जांच के आदेश दिए और घुस लेने वाले लेखपाल को निलंबित कर दिया। इसमें रिउना ग्राम पंचायत में तैनात लेखपाल रामदुलार द्वारा तालाब पैमाइश के नाम पर घूस लेते कैमरे में कैद हो गए।

बताया जा रहा है कि पैमाइश के नाम पर संबंधित व्यक्ति को लंबे समय से दौड़ाया जा रहा था। इसके चलते ही पीड़ित ने परेशान होकर रकम देने का वीडियो बनवा लिया। तहसीलदार भीटी सुनील कुमार तक पहुंचा। उन्होंने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच की, और अपनी रिपोर्ट भीटी के प्रभारी एसडीएम पवन जायसवाल को सौंपी। प्रभारी एसडीएम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी लेखपाल को निलंबित कर दिया।