बाँदा: वृक्षारोपण कार्यक्रम में गांव के सचिव ने स्वयं धरातल में उतर कर अभियान को किया शुरू

विधान केसरी समाचार

बाँदा। ग्राम पंचायतों में इस समय सरकार की योजना वृक्षारोपण चल रही है ग्राम विकास अधिकारी वीरेंद्र द्विवेदी का कहना है की हर ग्राम पंचायत में प्रति घर में पांच पेड़ लगाए तो आत्मिक जैसे बीमारी नहीं आती और यह भी बताया की एक पेड़ 100 पुत्र के बराबर है पेड़ लगाने से वर्षा के आसार होते हैं द्विवेदी ने कहा कि वृक्ष को काटना नहीं चाहिए जिससे भारी नुकसान होता है अधिकतर फलदार जैसे आम जामुन महुआ अंगूर नींबू अमरूद फलदाई वृक्ष लगाए सचिव ने कहा की जितना प्यार बेटे से हो इतना ही प्यार वृक्ष से करना चाहिए क्योंकि वृक्ष से हमें औषधियां दवाइयां प्राप्त होती हैं और तरह तरह वृक्षों से लाभ मिलते हैं आज वृक्ष कटने की वजह से मानसून लहर बंद कर वापस चली जाती हैं मेरा किसान भाइयों से भी यही अपील है अपने खेत की मेड पर वृक्ष लगाएं जिससे खेतों में पानी की भावेल बनी रहे वीरेंद्र द्विवेदी ने बताया कि मैं जिस ग्राम पंचायत में पेड़ पौधे देख लिया बहुत तहे दिल से उसको धन्यवाद देता हूं और सरकार की हर योजना का मैं हर घर घर तक पहुंचाता हूं इस समय नर्सरी से स्वयं लादकर ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों को प्रति घर में 5 रक्षा रोपण कराने का लक्ष्य लिया हूं।