अंबेडकरनगरः एसडीएम के आदेश पर दरोगा ने साप्ताहिक बंदी का पालन करवाया

विधान केसरी समाचार

अंबेडकरनगर। अकबरपुर शहर में मंगलवार साप्ताहिक बंदी के दिन दिखा लाकडाउन जैसा नजारा आवश्यक दुकानों को छोड़ सभी दुकानें रही बंद। अकबरपुर शहर में साप्ताहिक बंदी का दिन मंगलवार को निर्धारित है। बावजूद कुछ दुकानदार साप्ताहिक बंदी का पालन करने को तैयार नहीं होते हैं और प्रशासन से आंख मिचोली करते हुए बंदी वाले दिन भी दुकानों को खोले रहते थे, श्रम विभाग द्वारा कई बार हिदायत दी गई, उसके बावजूद दुकाने खुलती रहती थी। जिलाधिकारी ने साप्ताहिक बंदी का पालन ना करने वाले व्यापारियों पर कानूनी तौर पर जुर्माना काटने का निर्देश दिया।

शहजादपुर चैकी प्रभारी जय किशन यादव ने क्षेत्र कस्बा शहजादपुर में बंदी का पालन ना करने वालों को सख्त हिदायत दी गई उसके बाद क्षेत्र के दुकानदारों ने साप्ताहिक बंदी के दिन स्वयं ही दुकानें बंद कर दी। पुलिस की सख्ती के चलते साप्ताहिक बंदी के दिन कस्बे में मेडिकल स्टोर, पेट्रोल पंप, बैंक, गैस एजेंसी, सब्जी की दुकानें खुली रहीं। गर्मी के मौसम में चाय और मिठाई की दुकानें बंद होने से बाहर से आने जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस की सख्ती के चलते सभी दुकानें बंद होने से कस्बे में बीते वर्ष मे लगा लॉकडाउन जैसा नजारा देखने को मिला। सदर एसडीएम पवन जायसवाल ने कहा की अगर दुकानदार बंदी का पालन नहीं कर रहे हैं तो उन पर जुर्माना भी केट जाएंगे।एसडीएम ने बताया की जिलाधिकारी के निर्देशों पर साप्ताहिक बंदी को कढ़ाई से पालन करवाया जा रहा है। जिसके चलते आवश्यक सेवाओं से संबंधित दुकानें ही खुलेंगी। बाजार में पसरा सन्नाटा बाजारों में साप्ताहिक बंदी के पालन के लिए की गई सख्ती का असर देखने को मिला। मंगलवार को साप्ताहिक बंदी के दौरान मुख्य बाजार, सर्राफा बाजार, लोहा मंडी गल्ला मंडी दोस्तपुर रोड सब्जी मंडी बाजार सब कुछ बंद दिखा।