शेरकोट: बाढ से बचाव हेतु माॅक एक्सरसाइज करायी गई
विधान केसरी समाचार
शेरकोट। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार प्रदेश के 40 बाढ प्रभावित जनपदों के अन्तर्गत जनपद बिजनौर के विकास खण्ड अल्लैहपुर में शेरकोट स्थित रानी फूल कुमारी कन्या इण्टर काॅलिज एवं खो नदी के वांये किनारे स्थित ग्राम नाथाडोई नंदगांव में माॅक एक्सरसाइज कराई गई। उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह के दिशा-निर्देशन में अभ्यास स्थल के अन्तर्गत संचालित की जाने वाली गतिविधियों जैसे बाढ प्रभावित क्षेत्रों से लोगों को निकाल कर सुरक्षित स्थान तक पहुँचाने, राहत सामग्री पहुँचाने, राहत शिविरों की स्थापना, चिकित्सीय सहायता पहुँचाने इत्यादि को निर्धारित दिशानिर्देश के अनुरूप बनाये जाने हेतु माॅक एक्सरसाइज कराई गई। इस अवसर पर तहसीलदार गोपेश तिवारी,नायब तहसीलदार अजय कुमार,अधिशासी अधिकारी धर्मराज राम,सहायक अभियंता धन्नजय कुमार, अवर अभियंता राकेश भारद्वाज, नवीन शर्मा,डा. अनिल कुमार शर्मा,उप मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी,चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, फायरविग्रेड, पुलिस, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, शिक्षा एवं राजस्व विभाग आदि सभी विभागों के अधिकारी एवं नितिन चैहान, ग्राम प्रधानपति नाथाडोई नंदगांव पवन कुमार,पूर्व ग्राम प्रधान हरज्ञान सिंह, वर्क सुपरवाइजर सचिन कुमार एवं क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधान एवं संभ्रांत व्यक्तियों ने प्रतिभाग किया गया।