अम्बेडकरनगरः विगत कई वर्षों से चक मार्ग निकलवाने हेतु किसान परेशान
विधान केसरी समाचार
अम्बेडकरनगर। तहसील क्षेत्र टांडा में विकास खंड बसखारी के अंतर्गत ग्रामसभा कोड़रा पीड़ित राम सुरेश चक मार्ग निकलवाने के लिए विगत कई वर्षों से परेशान हैं जबकि कई बार टांडा उप जिलाधिकारी को अवगत कराने के बाद भी नहीं निकल पा रहा है चक मार्ग पीड़ित राम सुरेश ने बताया कि चक मार्ग पैमाइश भी करवाई गई लेकिन प्रधान ने चक मार्ग निकलवाने में कर रहे हैं हीलाहवाली। सवाल, चक मार्ग के अगल-बगल किसानों को फसल लगाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है खेतों तक ट्रैक्टर ना पहुंच पाने की वजह से किसान अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन चक मार्ग नहीं बन पा रहा है लेखपाल से जब संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि पैमाइश कर चुका हूं और चक मार्ग विकास खंड बसखारी ग्राम के द्वारा चक मार्ग बनवाए जा सकतें हैं ग्राम प्रधान से संपर्क किया गया तो ग्राम प्रधान ने बताया कि कार्य योजना में बहुत दिन से पड़ा हुआ है लेकिन जिओ नहीं बना इसलिए चक मार्ग नहीं निकल पा रहा है सवाल, अगर कार्य योजना में पड़ा हुआ है तो अभी तक चक मार्ग क्यों नहीं निकला या फिर ग्राम प्रधान जानबूझकर किसानों को भूखा सुलाने का बनाया प्लान। सरकार तो कहती है किसान अन्नदाता है लेकिन ग्राम प्रधान अन्न दाताओं का ही दाता बना हुआ है कहां चक मार्ग निकलवाना अति आवश्यक है लेकिन जो व्यक्ति कब्जा किया है वह दबंग किस्म का है ग्राम प्रधान दबंग के आगे नतमस्तक या फिर समझा जाए मिलीभगत की वजह से चक मार्ग निकलवाने में किया जा रहा है हिला वाली।जिम्मेदार अधिकारी किसानों को न्याय दिला पाते हैं या धान की रोपाई कर पाएंगे किसान या फिर दर-दर भटकने पर रहेंगे मजबूर ग्रामीणों ने शासन पर उठाए सवाल।