गजरौला: भीषण गर्मी ने लोग बेहाल हैं, वहीं बिजली की अघोषित कटौती से भी लोगों

विधान केसरी समाचार

गजरौला। भीषण गर्मी ने लोग बेहाल हैं। वहीं बिजली की अघोषित कटौती से भी लोगों को दिक्कत झेलनी पड़ रही है। कटौती के बाद उपभोक्ताओं को 15 से 17 घंटे ही बिजली आपूर्ति मिल पा रही है। गुरुवार को भी दिन में कई बार बिजली की कटौती हुई। जिससे सीएचसी में हाहाकार मच गया। पंखे बंद होने पर मरीज बिल-बिला उठे। करीब आधा घंटे तक अस्पताल की बिजली गुल रही। इसके बाद आपूर्ति होने पर बिजली सुचारू हुई तो मरीजों ने राहत की सांस ली। गजरौला गुरुवार की सुबह से ही बिजली की कटौती शुरू हो गई। घंटाभर बिजली आपूर्ति होने के बाद बीच-बीच में कटौती की जा रही थी। सुबह करीब नौ बजे बिजली गुल हो गई। जिससे उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। सीएचसी में लगा इनवर्टर भी जबाव दे गया। जिसके चलते दोपहर करीब 12 बजे सीएचसी की बिजली गुल हो गई। भीषण गर्मी में मरीज व तीमारदार बेहाल हो गए। बहुत से मरीज तो सीएचसी से बाहर निकलकर पेड़ों की ठंड में खड़े हो गए। तीन चिकित्सक भी अपने कक्षों से निकलकर सीएचसी से बाहर आ गए। दिक्कत बढ़ने पर चिकित्साधीक्षक डा.योगेंद्र सिंह ने जेई को फोन करके बिजली आपूर्ति के बारे में जानकारी की। दोपहर साढ़े 12 बजे बिजली आपूर्ति सुचारू हुई तो मरीजों ने राहत की सांस ली।