फिरोजाबादः थाना रामगढ़ पुलिस ने 200 लीटर नाजायज अग्रेजी शराब सहित एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

विधान केसरी समाचार

फिरोजाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा आपरेशन पाताल अभियान चलाकर नाजाय शराब की तस्करी करने वाले अपराधियो पर सतर्क दृष्टि रखते हुये उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने हेतु दिशा निर्देश। थाना रामगढ पुलिस अपराधियो की सुरागरसी पतारसी कर रही थी को अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन मे एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व मे उक्त टीमे अपराधियो की पतारसी सुरागरसी मे मामूर थी कि तभी मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक सफेद कलर की ओक्टवा स्कोडा कार जिसमे अवैध रुप से हरियाणा राज्य की अग्रेजी शराब लेकर हाईवे पर आगरा की तरफ से आ रही है । उक्त सूचना पर थाना रामगढ पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये ममता डिग्री कालेज के सामने छभ्-2 हाइवे से घेराबन्दी करते हुये एक गाडी कम्पनी व्ब्ज्।ट। कार न्च्80 ठक् 0603 को पकड़ लिया कार की पिछली डिग्गी का लॉक खुलवाकर देखा गया तो 11 अदद पेटी ( कुल 528 क्वाटर) नाजायज अग्रेजी शराब वििपबमते बीवपबम व्लू निर्मित अम्बाला हरियाणा शराब बरामद हुई तथा एक शातिर अभियुक्त प्रमोद वघेल पुत्र धर्मपाल सिंह निवासी झिगुंरपुरा थाना कोतवाली जिला मथुरा को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये अभियुक्त से पूछताछ की गयी तो उन्होने बताया कि साहब मै इस कार मे हरियाणा प्रान्त की अग्रेजी नजायाज शराब लेकर मैनपुरी ले जाकर बेचता हूँ । जिससे मेरी अच्छी कमाई हो जाती है आज मै गाडी से हरियाणा से शराब ले जाकर जनपद मैनपुरी बेचना जा रहा था ।