रुड़की: शहर में हो रही बिजली कटौती को लेकर कांग्रेसियों ने अधीक्षण अभियंता का किया घेराव
विधान केसरी समाचार
रुड़की। नगर में हो रही बिजली कटौती के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अधीक्षण अभियंता कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान उन्होंने 15 दिन का अल्टीमेटम देते हुए चेतावनी दी कि अगर बिजली व्यवस्था में सुधार न हुआ तो शहर की जनता को साथ लेकर कार्यालय पर आंदोलन कर तालाबंदी करेंगे। रुड़की अधीक्षण अभियंता कार्यालय में अधिशासी अभियंता ग्रामीण आशुतोष तिवारी से वार्ता करते हुए महानगर अध्यक्ष कलीम खान ने कहा कि आज बिजली कटौती की समस्या से आमजन बेहद परेशान है। भीषण गर्मी लगातार हो रही अघोषित बिजली कटौती आज आम आदमी के लिए मुसीबत बनी हुई है लेकिन सरकार और उसके अधिकारी आमजन की इस परेशानी से मुंह मोड़कर बैठें हैं।
किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सचिन गुप्ता ने कहा कि उत्तराखंड ऊर्जा प्रदेश है लेकिन यहां की जनता ऊर्जा के लिए तरस रही है। कहा कि अघोषित बिजली कटौती के कारण छोटे कारोबारियों के सामने रोजगार के संकट पैदा हो रहे हैं। कहा की भाजपा सरकार ने आमजन की समस्या से मुंह मोड़ रखा है। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग आमजन पर सोलर से लाईट इस्तेमाल करने का जोर देता है। लेकिन विभाग को चाहिए कि वह फैक्ट्रियों और होटलों में सबसे पहले सोलर प्लांट लगवाएं और बिजली का लोड कम करें। उन्होंने कहा कि 26 जुलाई तक समस्या का समाधान न हुआ तो जनता के साथ विभाग में तालाबंदी करेंगे। वरिष्ठ कांग्रेसी सुभाष सैनी ने कहा कि भाजपा केवल सत्ता सुख भोगने में मस्त है जनता के सरोकारों से इन्हे कोई लेना देना नही है। इस अवसर पर राजकुमार सैनी, श्याम सिंह नाग्यान, ऋतु कंडियाल, राजबीर रोड, पंकज सोनकर, सुशील कश्यप, श्रवण गोस्वामी, मकसूद हसन,सलमान,दीपक वर्मा, दीपक चैहान, नासिर हुसैन, जसविंदर सिंह, जाकिर अहमद, पंकज सोनकर, गौरव प्रधान, राहुल सैनी, लवी त्यागी आदि मौजूद रहे।