रुड़की: कलियर पुलिस ने पकड़ा प्रतिबंधित दवाइयों के साथ
विधान केसरी समाचार
रुड़की। कलियर पुलिस ने पंजाब के एक युवक को प्रतिबंधित दवाइयों के साथ गिरफ्तार किया है ।पकड़े गए आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय पेश किया जा रहा। थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने जानकारी देते हुए बताया की एसआई नवीन नेगी टीम के साथ क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहनों की चेकिंग कर रहे थे।इसी दौरान एक युवक अब्दाल साहब दरगाह के पास साबरी बाग की ओर से आता हुआ दिखाई दिया।पुलिस को देख कर युवक भागने लगा। जिसको दौड़कर पकड़ लिया।पकडे गए युवक से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम प्रभदीप निवासी ग्राम भुल्लाराई थाना सदर जिला कपूरथला पंजाब उम्र 32 वर्ष बताया। पकड़े गए युवक के पास से एक बैग बरामद हुआ जिसकी तलाशी लेने पर उसमें से 9 पत्ते 540 टेबलेट प्रतिबंधित दवाइयां बरामद हुई। पकड़े गए आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया वह ज्वालापुर से खरीद कर लाया है।पुलिस ने फोन पर सूचना ड्रग इंस्पेक्टर को दी जिस पर ड्रग्स इंस्पेक्टर ने बताया कि यह टैबलेट प्रतिबंधित हैं और बिना चिकित्सक की परामर्श कें नहीं दिया जा सकता है और यह एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत आती हैं।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया है। थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंड़ारी ने बताया प्रभदीप निवासी भुल्लाराई कपूरथला पंजाब के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय पेश किया जा रहा है जहा उसे जेल भेज दिया जायगा।टीम में शामिल एसआई नवीन नेंगी,अलियास अली,दीपक रावत,राहुल नेंगी आदि शामिल रहें।