अंबेडकरनगरः डीजी जेल के आदेश पर भी वीरेंद्र द्विवेदी का ट्रांसफर नहीं हुआ दिन पहले हुआ
विधान केसरी समाचार
अंबेडकरनगर। अंबेडकरनगर में जिला कारागार में सिपाही वीरेंद्र द्विवेदी के उत्पीड़न से परेशान, सिपाही वीरेंद्र द्विवेदी जो बंदियों के साथ वसूली व शारीरिक मानसिक उत्पीड़न करता रहता है ।जिससे परेशान होकर के बंदियों ने डी.जी जेल आनंद कुमार से जेल से ही किया था शिकायत। बंदियों के शिकायती पत्र को गंभीरता से लेते हुए डीजी जेल आनंद कुमार ने प्रशासनिक आधार पर जिला कारागार सोनभद्र स्थानांतरण कर दिया गया। इसके बावजूद जेल अधीक्षका की लापरवाही के चलते जेल वार्डर वीरेंद्र द्विवेदी को दे दिया गया अवकाश, वही बंदियों में चर्चा है कि जेल अधीक्षका द्वारा जेल वार्डर वीरेंद्र द्विवेदी को स्थानांतरण रुकवाने के लिए मुख्य रूप से दिया गया अवकाश जबकि डीजी जेल आनंद कुमार का सख्त निर्देश है कि जेल वार्डर बीरेंद्र द्विवेदी को किसी भी प्रकार का अवकाश ना दिया जाएं बल्कि इन्हें जिला कारागार से सोनभद्र जिला कारागार के लिए तत्काल कार्य मुक्त किया जाए।